विद्यालय के पाठक क्लब के तत्वावधान में हिन्दी भाषा की गतिविधि का आयोजन किया गया। इस गतिविधि का विषय था — “स्वतंत्रता संग्राम में हिन्दी भाषा की भूमिका”। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिन्दी भाषा के प्रति सम्मान, गर्व तथा राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना था।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने भाषण, कविता वाचन के माध्यम से हिन्दी भाषा के महत्व तथा स्वतंत्रता आंदोलन में उसकी प्रेरणादायक भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
हिन्दी भाषा ने स्वतंत्रता संग्राम के समय लोगों को एक सूत्र में बाँधने का कार्य किया और देशभक्ति की भावना को प्रबल किया — इस संदेश को विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से व्यक्त किया।

