ANNOUNCEMENT

READ INDIA CAMPAIGN WITH RASHTRIYA E-PUSTAKALAYA
PARIKSHA PE CHARCHA 2025
LibraryActivities-An Annual Report 2025-26

Saturday

 

National Youth Day (12/01/2022)

 



राष्ट्रीय युवा दिवस : भारत में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया इस मौके पर भारतीय युवाओं को प्रेरित करने के लिये छात्रों द्वारा स्वामी विवेकानंद के विचारों से संबंधित व्याख्यान और लेखन भी किया जाता है

राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को मनाने के लिये वर्ष 1984 में भारतीय सरकार द्वारा घोषणा की गयी थी इसे मनाने का मुख्य लक्ष्य भारत के युवाओं के बीच स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों के महत्व को फैलाना है

इस दिवस का उद्देश्य विवेकानंद की शिक्षाओं एवं आदर्शों को भारतीय युवाओं के लिए रोल मॉडल के रूप में पेश किया जाना है इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि देश के युवा स्वामी विवेकानंद के जीवन, कार्य शैली, चेतना और आदर्श से प्रेरणा ले सके

👉 स्वामी विवेकानंद के बारे में:-
• स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था
• वे वेदान्त के विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे
• उनका वास्तविक नाम नरेन्द्र नाथ दत्त था
• उन्होंने पश्चिमी देशों में भारत के वेदांत एवं योग के दर्शन का प्रचार एवं प्रसार किया
• उन्होंने अमेरिका स्थित शिकागो में वर्ष 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था
• वे रामकृष्ण परमहंस के सुयोग्य शिष्य थे
• उन्हें औपनिवेशिक भारत में राष्ट्रवाद की अवधारणा बनाये रखने के लिए भी जाना जाता है
• विश्व के अन्य धर्मों के बीच हिन्दू धर्म का प्रसार करने का श्रेय उन्ही को जाता है
Reference Sources:- https://www.jagranjosh.com/current-affairs/national-youth-day-observed-across-india-on-12-january-in-hindi-1547267162-2

स्वामी विवेकानंद की जीवनी पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
TO READ BIOGRAPHY PLEASE CLICK 




No comments:

Post a Comment

Popular posts

Vigilance Awareness Week Programme 2025 BY FCI,PATIALA

 As part of the observance of Vigilance Awareness Week , officials from FCI Patiala visited Kendriya Vidyalaya No. 2, PLW Patiala and cond...