ANNOUNCEMENT

READ INDIA CAMPAIGN WITH RASHTRIYA E-PUSTAKALAYA
PARIKSHA PE CHARCHA 2025
LibraryActivities-An Annual Report 2025-26

Saturday

 

Indian Constitution Day (26 November, 2021)



भारत में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस (Indian Constitution Day) के तौर पर मनाया जाता है। भारत का संविधान, देश का सर्वोच्च विधान है, जो संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को पारित हुआ (Constitution Of India। लेकिन यह 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ था। इसलिए इस दिन (26 नवंबर) को भारत के संविधान दिवस के रूप में घोषित कर दिया गया था (Constitution Day Of India)। भारत का संविधान विश्व के किसी भी गणतांत्रिक देश का सबसे लंबा लिखित संविधान है (World's Longest) Constitution)। भारतीय संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है (World’s Longest Constitution)। इसे बनाने में 2 साल, 11 महीने और 18 दिनों का लंबा वक्त लगा था (Indian Constitution Day)। भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) को भारतीय संविधान का जनक यानी निर्माता कहा जाता है (Father Of Indian Constitution)।

– भारतीय संविधान में 448 आर्टिकल, 22 भाग, 12 शेड्यूल और 97 अमेंडमेंट हैं (Constitution Of India)।– भारतीय संविधान (Indian Constitution) की दो कॉपियां हाथ से लिखी गई हैं, जोकि हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में हैं। दोनों हस्तलिखित कॉपियों पर 24 जनवरी 1950 को उस समय के 308 संसद सदस्यों के सामने हस्ताक्षर किए गए थे।– भारतीय संविधान को बनाते समय कई देशों के संविधान को स्टडी किया गया था। सत्ता को केंद्र व राज्य में बांटना कनाडियन संविधान से लिया गया है (Constitution Of Canada)। खास बात यह हे कि भारतीय संविधान टाइपिंग की बजाए पेन से लिखा गया है। भारतीय संविधान की मूल प्रति हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में है। इसे प्रेम बिहारी नारायण ने लिखा था। उन्होंने नंबर 303 के 254 पेन होल्डर निब का इस्तेमाल किया था। इसे लिखने में 6 महीने का वक्त लगा था। जब उनसे मेहनताना पूछा गया था तो उन्‍होंने कुछ भी लेने से इंकार कर दिया था। संविधान की मूल प्रति भारतीय संस्कृति की लाइब्रेरी में हीलियम गैस से भरे केस में रखी गई है।

YOU CAN READ ABOUT THE INDIAN CONSTITUTION DAY IN DETAIL ... 



No comments:

Post a Comment

Popular posts

Vigilance Awareness Week Programme 2025 BY FCI,PATIALA

 As part of the observance of Vigilance Awareness Week , officials from FCI Patiala visited Kendriya Vidyalaya No. 2, PLW Patiala and cond...